सावन 2024शिवजी को चढ़ाएं ये वस्तुएं, चमक उठेगी

 

सावन 2024
शिवजी को चढ़ाएं ये वस्तुएं, चमक उठेगी 



किस्मतSawan 2023: राशि अनुसार करें भगवान भोलेनाथ की पूजा, सावन में पूरी होंगी मनोकामनाएं, मिलेगी शिव कृपा, ग्रह दोष होंगे शांत

Sawan 2023 rashi anusar shiv puja: सावन का प्रारंभ हो चुका है. मेष राशि के जातक बेलपत्र, लाल चंदन और लाल फूल से भगवान भोलेनाथ की पूजा करें. गुलाब वाले जल में थोड़ा सा गुड़ मिलाकर शिव जी का अभिषेक करें. इससे आपको शिव कृपा प्राप्त होगी. यहां जानें सावन में राशि अनुसार शिव पूजा विधि.

सावन में राशि के अनुसार शिवजी की पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

मेष: आपकी राशि के जातक बेलपत्र, लाल चंदन और लाल फूल से भगवान भोलेनाथ की पूजा करें.
मिथुन: आप श्रावण मास में भांग, धतूरा, कुश, मूंग और दूब से भगवान भोलेनाथ की पूजा करें.
मकर: आपकी राशि के लोगों को शिवजी को नीलकमल या नीले फूल, बेलपत्र, शमी के पत्ते, भांग, धतूरा आदि चढ़ाना चाहिए.
सावन 2023 का प्रारंभ हो चुका है. श्रावण मास भगवान भोलेनाथ को बहुत ही प्रिय है. सावन माह में शिवजी को प्रसन्न करने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं. यदि आप सावन में राशि के अनुसार शिवजी की पूजा करते हैं तो वे जल्द प्रसन्न हो सकते हैं. इसके साथ ही आपके ग्रह दोष भी शांत रहेंगे. आपकी राशि के लिए शिव पूजा की विधि क्या है? यह आप भी जानना चाहेंगे. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं सावन में राशि अनुसार शिव पूजा की विधि.

सावन में राशि अनुसार शिव पूजा





मेष: आपकी राशि के जातक बेलपत्र, लाल चंदन और लाल फूल से भगवान भोलेनाथ की पूजा करें. गुलाब वाले जल में थोड़ा सा गुड़ मिलाकर शिव जी का अभिषेक करें. ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करें.

वृष: सावन में आपकी राशि के लोग गाय के दूध, दही, सफेद फूल, गंगाजल आदि से शिव जी की पूजा करें. केवड़े और दही से शिवलिंग का अभिषेक करें. महामृत्युंजय का मंत्र जाप या ओम नागेश्वराय नमः मंत्र का जाप करें.




मिथुन: आप श्रावण मास में भांग, धतूरा, कुश, मूंग और दूब से भगवान भोलेनाथ की पूजा करें. पानी में दही मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. गन्ने का रस भी अर्पित कर सकते हैं. ओम नम: शिवाय कालं महाकाल कालं कृपालं ओम नम: मंत्र का जाप कल्याणकारी रहेगा.

कर्क: आपकी राशि के लोग सावन में भगवान शिव को सफेद फूल, चंदन, इत्र, गाय का दूध, भांग आदि चढ़ाएं. घी से रुद्राभिषेक करें. ओम चंद्रमौलेश्वर नम: मंत्र का जाप आपके लिए शुभ फलदायी होगा.

सिंह: सावन माह में आप पानी में गुड़ मिलाकर भोलेनाथ का अभिषेक करें. मदार का फूल, गेहूं, लाल फूल चढ़ाएं. ओम नम: शिवाय कालं महाकाल कालं कृपालं ओम नम: मंत्र का जाप करें. पूजा के समय घी का दीप महादेव के लिए जलाएं.

कन्या: आपकी राशि के जातक सावन में भगवान शंकर का भांग, बेलपत्र, दूब, पान, धतूरा, गंगाजल आदि से पूजन करें. गन्ने का रस भी चढ़ा सकते हैं. आपके लिए भी फलदायी मंत्र है ओम नम: शिवाय कालं महाकाल कालं कृपालं ओम नम:.

तुला: श्रावण मास में कन्या राशि के जातक शिवजी को सफेद चंदन, गंगाजल, दही, शहद, श्रीखंड आदि अर्पित करें. इत्र से शिवजी का अभिषेक करें या गंगाजल में चंदन मिलाकर अर्पित करें. गाय के दूध में मिश्री मिलाकर भोलेनाथ को चढ़ाएं. ओम नम: शिवाय मंत्र के जाप से आपका कल्याण होगा.

वृश्चिक : भगवान भोलेनाथ को सावन में लाल गुलाब या कोई लाल फूल, बेलपत्र अर्पित करें. पंचामृत से बनाकर उससे शिवलिंग का अभिषेक करें. ओम हौम ओम जूं स: मंत्र के जाप से शुभ फल की प्राप्ति होगी. शिवजी आपकी मनोकामनाएं पूरी करेंगे.

धनु: आप सावन माह में भगवान शंकर को पीले फूल या पीला गुलाब, पीले फूलों की माला, बेलपत्र, पीला चंदन, मिश्री चढ़ाएं. गाय के दूध में हल्दी मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. बेसन की मिठाई का भोग लगाएं. ओम नमो शिवाय गुरु देवाय नम: का जाप करें. आप पर शिव कृपा होगी.

मकर: आपकी राशि के लोगों को शिवजी को नीलकमल या नीले फूल, बेलपत्र, शमी के पत्ते, भांग, धतूरा आदि चढ़ाना चाहिए. नारियल पानी से शिवलिंग का अभिषेक करें. उड़द से बनी मिठाई का भोग लगाएं. ओम हौम ओम जूं स: मंत्र का जाप करें. देवों के देव महादेव आपकी रक्षा करेंगे.

कुंभ: श्रावण मास में आप भगवान शिव को नीले पुष्प, शमी के पत्ते, गन्ने का रस, शमी के फूल आदि चढ़ाएं. तिल के तेल से महादेव का अभिषेक करें. उड़द से बनी मिठाई अर्पित करें. ओम हौम ओम जूं स: मंत्र आपके लिए लाभकारी रहेगा.

मीन: आपकी राशि के जातकों को सावन में शिव पूजा के लिए पीले फूल, गन्ने का रस, केसर या दूध में केसर मिलाकर उपयोग करना चाहिए. नागकेसर और पीली सरसों भी अर्पित कर सकते हैं. दही और चावल का भोग लगाएं. ओम नमो शिवाय गुरु देवाय नम: मंत्र का जाप करें.

.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आप Universe से Connect हो चुके हैं। 5 Strong Sign You are Allligned

श्रीमद् भगवद् गीता का रहस्य क्या है? भगवद् गीता का सार क्या है?

भोलेनाथ का एक दम नया भजन हैं *जय हो भोलेनाथ की, जय शिवशंकर महादेव** चलिए साथ गाते है