शनि शिंगणापुर मंदिर महाराष्ट्र ऐसा मंदिर जहां कभी नहीं होती चोरी घरों में या दुकानों में नहीं लगाए जाते हैं दरवाजे।

शनि शिंगणापुर मंदिर महाराष्ट्र



शनि शिंगनापुर कहां स्थित है? 

भगवान शनि देव को समर्पित शनि शिंगणापुर मंदिर जो कि भारत के राज्य महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के अंतर्गत स्थित एक पौराणिक हिंदू धर्म से जुड़ी एक धार्मिक स्थल है। शनि शिंगणापुर (महाराष्ट्र), शनि शिंगणापुर को भगवान शनिदेव का जन्म स्थान माना जाता है। जनश्रुति है कि उक्त स्थान पर जाकर ही लोग शनि के दंड से बच सकते हैं, किसी अन्य स्थान पर नहीं। जनश्रुति और मान्यता अनुसार यह शनि देव का जन्म स्थान है।



शनि शिंगनापुर क्यों प्रसिद्ध है ।

वैसे तो देश में आपकों हर जगह न्याय के देवता शनि महाराज के मंदिर मिल जाएंगे, लेकिन शनिदेव का एक मंदिर ऐसा भी है, जहां खुले आकाश के नीचे शनि महाराज विराजमान हैं. मान्यता है कि यहां एक बार जो दर्शन करने आ जाता है, उसके सारे दुख-तकलीफ दूर होते हैं. हम बात कर रहे हैं भारत में शनिदेव के सबसे प्रसिद्ध मंदिर में से एक शनि शिंगणापुर मंदिर की


गांव के लोग नहीं लगाते ताला

इस गांव के लोग कभी अपने घरों में ताला नहीं लगाते. उनका मानना है कि शनिदेव तीनों पहर पूरे गांव की रखवाली करते हैं. यहां तक की गांव में चल रहे एक बैंक में भी ताला नहीं लगाया जाता. मान्यता है कि चोरी करने वाले को शनिदेव के प्रकोप का शिकार होना पड़ता है. गांव के बिना ताले वाले घरों को देखने भी लोग दूर-दूर से आते हैं.

शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं का प्रवेश
अहमदनगर जिला में स्थित यह भगवान शनि देव को समर्पित शनि शिंगणापुर मंदिर में 2016 से पहले महिलाओं को जाने की अनुमति नहीं थी। लेकिन 2016 में विरोध करने के उपरांत हाईकोर्ट ने महिलाओं को यहां पर जाने की अनुमति दी। तभी से महिलाएं भी यहां पर पूजा अर्चना और भगवान शनिदेव को सरसों तेल चढ़ाने जाया करती है।


शनि शिंगनापुर कैसे जाये ?


राज्य महाराष्ट्र में स्थित शनि शिंगणापुर मंदिर पहुंचने के बारे में बात करें, तो आप यहां पर अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी मार्ग द्वारा जैसे रेल मार्ग, वायु मार्ग या सड़क मार्ग द्वारा आसानी से पहुंच सकते है।
ट्रेन से सनी सिगनापुर मंदिर पहुंचने के बारे में बात करें तो इसके नजदीक की रेलवे स्टेशन राहुरी और अहमद नगर है। शनि शिंगणापुर के नजदीकी हवाई अड्डा औरंगाबाद में स्थित है। आप अपने यहां से इन हवाई अड्डा या रेलवे स्टेशन पहुंचने के उपरांत यहां पर चलने वाले स्थानीय परिवहन की मदद से शनि शिंगणापुर मंदिर को आसानी से विजिट कर पाएंगे। इस तरह आप शनि शिंगणापुर मंदिर जो कि भगवान शनि देव के लिए प्रसिद्ध है, आसानी से यहां का अपना ट्रिप पूरा कर सकते है।

शनि शिंगणापुर मंदिर खुलने और बंद होने का समय


शनि शिंगणापुर मंदिर के खुलने और बंद होने का समय के बारे में बात करें, तो यह मंदिर पूरे सप्ताह में चौबीसों घंटे खुला रहता है। आप यहां पर अपने सुविधा के अनुसार कभी भी जा सकते हैं, लेकिन एक बात बता दें इस शनि शिंगणापुर मंदिर में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ शनिवार को देखी जाती है।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आप Universe से Connect हो चुके हैं। 5 Strong Sign You are Allligned

श्रीमद् भगवद् गीता का रहस्य क्या है? भगवद् गीता का सार क्या है?

भोलेनाथ का एक दम नया भजन हैं *जय हो भोलेनाथ की, जय शिवशंकर महादेव** चलिए साथ गाते है