सिद्धी विनायक मंदिर दर्शन के लिए जा रहे हैं तो चलिए जानते है वहा की संपूर्ण जानकारी
Siddhivinayak Temple Darshan:
मुम्बई में स्थित भगवान गणेश का सिद्धी विनायक मंदिर देशभर में खासा लोकप्रिय है. यह मंदिर एक प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर है. गणपति बप्पा के दर्शन के लिए काफी तादाद में लोग यहां पर आते हैं. सिद्धिविनायक भगवान गणेश का सबसे लोकप्रिय रूप है, जिसमें भगवान गणेश की सूंड दाईं तरफ मुड़ी होती है. जानकारी के मुताबिक, गणेश जी की ऐसी प्रतिमा वाले मंदिर सिद्धपीठ कहलाते हैं. जिसकी वजह से इन मदिरों को सिद्धिविनायक कहा जाता है. विनायक भगवान गणेश का एक नाम है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस मंदिर का निर्माण 19 नवंबर 1801 को हुआ था. मंदिर की मान्यता की वजह से यहां दर्शन करने के लिए दूर-दराज से लोग आते हैं.
सिद्धी विनायक मंदिर में दर्शन के लिए आप आसानी से नहीं जा सकते. अगर आप मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे हैं तो कुछ जरूर बातों को जान लेना आवश्यक है, नहीं तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. जिनकी ऑनलाइन बुकिंग होगी वे क्यूआर कोड की मदद से सिद्धि विनायक मंदिर में दर्शन कर पाएंगे. जो प्री बुकिंग किए रहेंगे उन्हीं को मंदिर में प्रवेश मिलेगा. प्री बुकिंग, मंदिर ट्रस्ट के एप पर क्यूआर कोड के जरिए की जा सकेगी. सबसे पहले सिद्धि विनायक मंदिर एप पर जाकर अपना अकांउट बनाना होगा. मंदिर में दस साल से कम बच्चों और 65 साल से ऊपर के सीनियर सीटिजन को जाने की मनाही है, साथ ही प्रेगनेंट महिलाओं को भी मंदिर में जाने की अनुमति नहीं है.
एक मोबाईल पर एक ही पास मिलेगा
आपको एक मोबाईल पर एक ही पास मिलेगा, आप जिस मोबाईल से बुकिंग करेंगे उस मोबाईल को मंदिर साथ लेकर जाना होगा. इसके बाद आपको दर्शन का स्लॉट बुक करना होगा, आपको पहला दर्शन फ्री में करने की सुविधा मिलेगी. आपको जिस भी दिन को दर्शन करना हो उस दिन की बुकिंग करवा लीजिए. आपकी बुकिंग होने के बाद जब आप मंदिर जाएंगे तो वहां आपको क्यूआर कोड दिखाना होगा. आप माय बुकिंग पर जाएंगे तो आपको क्यूआर कोड दिख जाएगा. ये सभी प्रकिया करने के बाद आप सिद्धी विनायक मंदिर में भगवान गणेश के आसानी से दर्शन कर सकते हैं.
जानें कैसे पहुंचे मुंबई के फेमस सिद्धिविनायक मंदिर
कैसे पहुंचे: सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचने के लिए सबसे पहले आपको पहले मुंबई पहुंचना होगा। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई देश के सभी प्रमुख शहरों से सड़क, रेल और हवाई मार्ग से जुड़ा हुआ है
सड़क मार्ग: मुंबई के प्रभादेवी इलाके में स्थित इस मंदिर तक जाने के लिए आप बस या टैक्सी का सहारा ले सकते हैं। मुंबई के कई हिस्सों से यहां आने के लिए सीधी बस सेवा भी उपलब्ध है।
रेल मार्ग: ट्रेस से मंदिर तक आने के लिेए आपको किसी भी स्टेशन से दादर की ट्रेन लेनी होगी। दादर रेलवे स्टेशन से आप 15 मिनट पैदल चलकर मंदिर तक पहुंच सकते हैं।
टाइमिंग: सुबह 5.30 बजे से रात 9.50 बजे तक मंदिर के पट खुले रहते हैं।
मंदिर में एंट्री: इस मंदिर में प्रवेश के लिए दो द्वार हैं। यहां पर सीनियर सिटीजन, बच्चों, विकलांग, छोटे बच्चों के साथ महिलाएं, एनआरआई और विदेशी श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खास सुविधा होती है। यहां आप 50 रुपए चुकाकर पेड दर्शन भी कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें